#AIMIM #Kalwa #Mumbra
शहर के अंदर जो धूआ आरा है वो फॉग नहीं डंपिंग के जलने के वजेह से धुआ हो रहा है जिससे शहर में बीमारी हो रही है, बच्चों को बुदों को फेफड़ों का प्रॉब्लम हो रहा है सास लेने में तकलीफ हो रही है बच्चों को हमेशा खासी लगी रहती है मैं सब समाजी, सियासी और मिली तंजीमों से मैं अनुरोध करता हूं सब मिलकर इस्पे आवाज उठाओ ये इस शहर में रहने वाले लाख लोगों की जिंदगी का सवाल है....