भारत के कई दिग्गज पहलवान भारतीय कुश्ती फेडरेशन (WFI) के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर 18 जनवरी से शुरू हुआ प्रदर्शन 19 जनवरी को भी जारी रहने की उम्मीद है। विनेश फोगाट ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। हालांकि, बृजभूषण शरण सिंह ने आरोपों को गलत बताया है। वहीं, पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती फेडरेशन से 72 घंटे जवाब देने को कहा है।