पूर्वी चम्पारण कोटवा में वार्षिक दक्ष खेल प्रतियोगिता की गई आयोजित।

2023-01-18 13

कोटवा में दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन


बीडीओ और बीईओ द्वारा किया पुरस्कार का वितरण


कोटवा: कला संस्कृति एवम युवा विभाग के तत्वधान में कोटवा हाई स्कूल खेल मैदान में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय दक्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ सरीना आजाद, बीईओ राम विजय यादव,शिक्षक विकास चंद्र वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। आयोजित खेल प्रतियोगिता में प्रखंड अंतर्गत सभी उच्च विद्यालय एवम मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमे दौड़,लंबी कूद,फुटबॉल और कबड्डी आदि खेलो का आयोजन हुआ। अंडर चौदह वर्ष में 100 मीटर के दौड़ में बालक वर्ग से आदित्य कुमार ,बालिका में रूणा कुमारी,200 मीटर बालक में धनंजय कुमार,बालिका में गोल्डी कुमारी , अंडर 17 में 200 मीटर बालक में अकरम अली,बालिका में नेहा कुमारी,400 मीटर बालक में रूपेश कुमार बालिका में सिवानी कुमारी,800 मीटर में सुखरानी कुमारी ने बाजी मारी।लंबी कूद में अंडर 14 बालक में राहुल कुमार बालिका में समीक्षा कुमारी वही अंडर 17 वर्ष के बालक में नीतीश कुमार बालिका नंदनी कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त किया।साथ ही फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में राजापुर मठिया और कबड्डी में कोटवा बडहरवा की टीम ने बाजी मारी।प्रतियोगिता समापन के बाद विजेता बालक,बालिकाओं एवम टीमों को बीडीओ और बीईओ एवम शिक्षको द्वारा शील्ड और मेडल प्रदान कर बच्चो का हौसला अफजाई किया गया। मौके पर शिक्षक अमित सत्यम,अजीत कुमार,सुदिष्ट कुमार यादव,राघव प्रसाद यादव,सुजीत कुमार,हरिशंकर पाण्डे,कौशल किशोर यादव,सुरेंद्र दास,हीरा मिश्रा,प्रदीप बाजपेयी,दिलीप कुमार आदि मौजूद थे।

Videos similaires