तेलंगाना के खम्मम में भारत राष्ट्र समिति यानि बीआरएस की महारैली में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी पहुंचे. रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी के सत्ता में सिर्फ 399 दिन और बचे हैं.
#akhileshyadav #kcr #BRSrally #arvindkejriwal #bhagwantmann #amarujalanews