Tripura, Meghalaya और Nagaland के Election की तारीखों का ऐलान I CEC Rajeev Kumar

2023-01-18 1


चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के लिए चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. त्रिपुरा में 16 फरवरी, मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को चुनाव होगा. तीनों राज्‍यों में 2 मार्च को मतगणना को होगी और चुनावों के परिणाम सामने आ जाएंगे. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया, "हाल ही में नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा राज्यों का चुनाव आयोग के अधिकारियों ने दौरा किया था. इस दौरान वहां के प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की और वहां से सुझाव लिए गए.

#nagaland #meghalaya #tripura #elections #bjp #electioncommission #narendramodi #congress #hwnews