Orai News : उरई में शहर के स्टेशन रोड स्थित कोचिंग से हुई छुट्टी के बाद अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। छात्राओं का एक गुट दूसरे ग्रुप पर हावी हो गया और देखते ही देखते एक दूसरों पर लात घूंसो की बौछार होने लगी। शहर के स्टेशन रोड स्थित पीएनबी बैंक के पास 1 दर्जन से अधिक कोचिंग संचालित हो रही हैं। यहां आए दिन छात्र स्टंट बाजी, गुंडागर्दी तथा मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। लेकिन पुलिस के गस्त व सक्रिय न रहने के चलते आए दिन यहां हादसे हो रहे हैं। मंगलवार को भी शाम को एक छात्राओं के गुट ने एक दूसरे पर हाथापाई की व कई घंटों तक एक दूसरे से अभद्रता होती रही। जिसका किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया...
#OraiNews #crimenews #oraipolice #girlstudentsclashwitheachother