बिना अनुमति के हरे पेड़ काटे, हो गया मामला दर्ज... देखें वीडियो

2023-01-18 15

झालावाड़. झालरापाटन तहसीलदार ने मंगलवार को झालावाड़ शहर में हरे पेड़ काटने पर कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि झालरापाटन तहसीलदार अस्मिता सिंह ने रीको झालावाड़ क्षेत्र में एक प्लाट से करीब 15 हरे पेड़ काटने पर झालावाड़ निवासी नरेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।