प्रोपर्टी डीलर पर फायर मामला : पुलिस जांच में सच्चाई कुछ और, युवराज पर उसके ही साथी शाहिद उर्फ चिल्ली ने किया था फायर
2023-01-17 23
कोटा. पुलिस ने मंगलवार को शिवपुरा में प्रोपर्टी डीलर पर फायर करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में पुलिस की जांच में कुछ और ही सच्चाई सामने आई है। प्रोपर्टी डीलर युवराज सिंह पर उसके ही साथी शाहिद उर्फ चिल्ली ने कट्टे से फायर किया था।