इंडिगो की उड़ान में एक यात्री द्वारा विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलने की घटना की जांच के आदेश दिए जाने के कुछ घंटों बाद कांग्रेस ने बड़ा आरोप लगाया है। कांग्रेस ने दावा किया कि इंडिगो की फ्लाइट का इमरजेंसी गेट खोलने का आरोपी यात्री कोई और नहीं बल्कि भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्विटर पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा की, जिसमें दावा किया गया है कि इमरजेंसी एग्जिट गेट को खोलने वाला यात्री बेंगलुरु दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार सांसद बना है।
#tejasvisurya #bjp #indigoairlines #bjpmp #shivsena #supremecourt #kapilsibal #jpnadda #urfijaved #chitrawagh #hwnews