कोरबा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत चचिया में रति राम अगरिया पत्नी और दो बच्चे सहित निवास करता है, परिवार का दैनिक मजदूरी कर भरण पोषण कर रहा है, परिवार इतना गरीब है कि उन्हें दो वक्त की रोटी नसीब नही हो पाता, ऐसे में भूखे रात गुजरने को मजबूर है। गरीब रतिराम