लंबे इंतजार के बाद पट्टा मिला तो चेहरेे पर झलकी खुशी

2023-01-17 7

जयपुर. हैरिटेज नगर निगम के किशनपोल जोन कार्यालय में मंगलवार को प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत पट्टा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विधायक अमीन कागजी और महापौर मुनेश गुर्जर ने लोगों को पट्टे बांटे। समारोह में मौके पर ही 60 पट्टे बांटे गए।