VIDEO, जाने क्यों देर तक सुलगती रही दो फैक्ट्रियां

2023-01-16 2

रतलाम. औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार रात दो फेक्ट्रीयों में आग लग गई थी। आग इतनी बेकाबू थी कि एक दर्जन से ज्यादा फायर लॉरी भी आग बुझा ना सकी। आग से फैक्ट्रियों के देर तक चलते रहने का कारण था कि औद्योगिक क्षेत्र में फायर लॉरी पहुंचने के लिए पर्याप्त स्थान का अभाव था। नती