Nepal Airoplane Accident Reason इसीलिए होते हैं नेपाल में विमान दुर्घटना I Pokhara I Kathmandu

2023-01-16 1


नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बचाव कार्य जारी है। फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में पॉयलट समेत एक भी यात्री ज़िंदा नहीं बचा है। बता दें कि विमान हादसे के मामले में नेपाल का सबसे अधिक खराब रिकॉर्ड रहा है। नेपाल में बीते 12 साल में आठ बड़े विमान हादसे हो चुके हैं। 2010 से लेकर अब तक यहां 166 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। दरअसल, यहां खराब मौसम और पहाड़ों के बीच बनीं कठिन हवाई पट्टी इन हादसों का बड़ा कारण बनती हैं।

#nepalplanecrash #pokhara #emergency #kathmandu #airport #airplane #hwnews

Videos similaires