Elections 2024 Mayawati के बड़े एलान से Congress प्लान चौपट, BJP को मिल सकता है बड़ा फायदा

2023-01-16 9

ये तस्वीर देखिये.. ये तस्वीर है 2019 के लोकसभा चुनाव की. विपक्ष ने मोदी को घेरने के लिए इसे बनाया था लेकिन अब ये तस्वीर विपक्ष की हमें नहीं देखने मिल सकती है. क्यों की बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने ये एलान किया है की आने वाले किसी भी चुनाव में उनकी पार्टी किसी के साथ भी अपना गठबंधन नहीं करेगी, पार्टी अपने दम ही चुनाव लड़ेगी. मायावती ने ये बयान रविवार को अपने जन्म दिन के मौके पर दिया है.

वोट प्रतिशत के लिहाजे से भले ही मायावती की पार्टी कमज़ोर हुई है लेकिन आने वाले लोकसभा चुनाव में मायावती का असर ज़रूर देखने मिलेगा. वहीं उत्तर प्रदेश जहां से 80 लोकसभा सीटें आती है वहां मायावती का एकला चलो नारा बीजेपी से ज़्यादा कांग्रेस को निराश करने वाला है.

#mayawati #bsp #loksabha #Elections #congress #BharatJodoYatra #rahulgandhi #soniagandhi #bjp #loksabhaelection2024 #hwnews

Videos similaires