बीजवाड़ में विगत तीन वर्षों से संचालित श्रीबालाजी गोशाला में मकर संक्रांति पर आमजन ने दिल खोलकर सहयोग राशि दी। दान दिवस पर गोशाला के लिए करीब साढ़े छह लाख की सहयोग राशि की घोषणा हुई है।