Indian Sikh soldier सेना में सिख समुदाय के जवानों के लिए Ministry of Defence लाने जा रहा है ख़ास Helmet

2023-01-16 25


देश के सैनिकों को लेकर भी धर्म युद्ध शुरू हो गया है। सेना में सिखों के पगड़ी पहनने को लेकर विवाद सौ साल बाद फिर खड़ा हो गया है। सरकार ने सिखों के लिए हेलमेट पहनना अब अनिवार्य कर दिया है जिसका विरोध भारत में सिखों के धार्मिक संगठनों और राजनीतिक नेताओं द्वारा किया जा रहा है। सौ साल पहले की बात करें तो यह विवाद पहले विश्व युद्ध में भी उठाया गया था जिसके बाद इस फैसले का खूब विरोध हुआ और इसपर रोक लगनी पड़ी थी।

#indianarmy #rajnathsingh #sikh #punjab #helmet #pagdi #indianarmy #hwnews

Videos similaires