मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

2023-01-15 1

*गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़*

*लम्भुआ एक्सप्रेस न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की खास ख़बर*

*गोरखपुर* मकर संक्रांति पर गोरखनाथ मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब, तस्वीरों में देखें एक झलक
मंदिर के पुजारियों द्वारा गुरु गोरखनाथ की पूजा के बाद मंदिर का कपाट चार बजे सुबह ही खोल दिया गया। मंदिर का कपाट खुलते ही गुरु गोरखनाथ के जयकारे के साथ लोग बाबा को खिचड़ी चढ़ाने लगे। सुबह ठंड के बाद भीड़ बढ़ती जा रही है। मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि शनिवार को 11 बजे से 2 बजे तक भीड़ इतनी हो गई जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर के वालंटियरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मकरसंक्रांति का पर्व भले ही रविवार को है, लेकिन मंदिर में सभी इंतजाम पहले ही कर लिए गए थे। बैरिकेडिंग मुख्य गेट से लेकर गर्भगृह के पास तक किया गया है। महिलाओं और पुरुषों के लिए चार लाइनें बनाई गईं हैं। हर लाइन में बीच-बीच में बैरियर लगाया गया है। ऐसा इस लिए किया गया है कि भीड़ निर्धारित स्थान तक ही जा पाए जब पीछे वालों को आगे जाने की इजाजत मिले तब वह आगे जा पाएं। इस वजह से वहां अफरा तफरी का माहौल नहीं होने पाया।

सुरक्षा के लिए जगह-जगह सीसी टीवी कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस के जवान हर जगह मुस्तैदी से तैनात रहे। मंदिर में भूले-बिछड़े लोगों को मिलाने के लिए लगा कैंप शनिवार को भी काम कर रहा था। वहां पर लगे माइक से लगातार एनाउंस होता रहा। इस लिए किसी श्रद्धालु को कोई दिक्कत नही होने पाई।

Videos similaires