Prayagraj makar sankranti : पुण्यकाल में संगम में लगी आस्था की डुबकी, पहुंचे लाखों श्रद्धालू

2023-01-15 31

मकर संक्रांति पर संगम सहित सभी 16 घाटों पर पुण्य की डुबकी लगी। शुभ मुहुर्त में श्रद्धालुओं ने गंगा और यमुना सहित संगम में डुबी लगाई। पूरा मेला क्षेत्र भक्ति रंग में सराबोर हो गया है। चारों तरफ हर-हर महादेव, हर-हर गंगे, रामायण और श्रीमद्दभागवत के उद्घोष और प्रवचन सुनाई दे रहे हैं...

#prayagrajmaghmela #makarsankranti #sangam