सीधी जिला के रामपुर नैकिन तहसील के भितरी गांव के समीप सोन नदी के किनारे महेशन घाट पर लगे मकर संक्रांति मेले चाट खाने के बाद 200 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। उल्टी दस्त और पेट दर्द होने पर लोग रामपुर नैकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बीती रात पीड़ितों की संख्या बढ़ने पर सिंगरौली रीवा जिले से एंबुलेंस बुलाकर मरीजों को सेमरिया, चुरहट जिला अस्पताल सीधी और रीवा भेजा गया है। बड़ी संख्या में बच्चे बीमार हैं।