यूपी की राजनीति में इन सर्द मौसम में गरमाहट कम नहीं हुई है...कभी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोलते हैं तो कभी अखिलेश ...मतलब ताबड़तोड़ बयानबाजियां दी जा रही हैं...यूपी में इन दिनों अखिलेश यादव एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं...आए दिन दौरे पर दौरे कर रहे हैंजब से यूपी में कुर्सी और स्टूल की लड़ाई कायम है..शनिवार को अखिलेश यादव रायबरेली में मौजूद थे जहां उन्होंने भाजपाइयों पर जमकर निशाना साधा...महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा का घेराव किया...एक तीर से कई निशाने साधे... एक ही तीर में उन्होंने सीएम योगी, केशव प्रसाद मौर्य और अपने चाचा शिवपाल यादव को साध लिया..
#up #uttarpradesh #akhileshyadav #keshavprasadmaurya #cmyogiadityanath