*गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़*
*नमस्कार लम्भुआ एक्सप्रेस न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की खास ख़बर*
*गोरखपुर* हर बार की तरह इस बार भी बिहार, नेपाल और अपने उत्तर प्रदेश से लोग इस बार भी बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने आए हुए हैं। बहुत बडी संख्या में यहां लोग बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाते है और अपनी मनोकामनाएं को पूरी करने का आशीर्वाद लेते है। झूला झूलते है और साथ में खरीदारी भी करते है।
यह मेला एक महीने तक चलता है।गोरखनाथ मन्दिर में खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा त्रेतायुगीन मानी जाती है। यही वजह है की गोरखनाथ मंदिर में वैकायप सुरक्षा के घेरे में है. एक महीने तक एटीएस, केसाथ ही बम निरोधक दस्ता, पीएससी, यूपी पुलिस के जवानों के साथ मन्दिर के सेवारदार भी व्यवस्था को संभाल रहें है।