डॉ. आनंद राय जेल से रिहा, बोले-दुर्दांत अपराधियों की तरह गुनाहखाने में रखा गया
2023-01-15 11
सेंट्रल जेल से जमानत पर बाहर आते ही डॉ. आनंद राय ने शिवराज सरकार पर प्रताड़ना के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह आदिवासी वर्ग के विरोधी हैं। मुझे जेल में दुर्दांत कैदी की तरह 6 वाय 6 के गुनाह खाने में रखा गया...