बंगाल की राजनीति में एक बार फिर बवाल मच गया है. और बवाल है तो गंगा सागर मेले में गंगा आरती को लेकर...गंगा आरती मामले में बीजेपी VS टीएमसी की लड़ाई जारी है...और इस मामले में बीजेपी तमतमाई हुई है क्योंकि बीजेपी को मेले में गंगा आरती के आयोजन के लिए परमिशन नहीं मिली है. पश्चिम बंगाल में अब जल्द ही वाराणसी की तर्ज पर गंगा आरती देख सकेंगे ... इस आरती में ठीक उसी अंदाज में पूजन अर्चन किया जाएगा जैसे वाराणसी के घाटों पर किया जाता है. जल्द ही वाराणसी से ट्रेनिंग करवाकर पंडितों को यहां पर उसी तरह से आरती करने और आम आदमी भी आरती देख सकेगा..इसके लिए सारा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी .
#westbengal #bjpvstmc #tmc #bjp #gangasagarmela2023