बिहार में मकर संक्रांति के मौक़े पर सियासी दलों और नेताओं में 'चूड़ा दही पार्टी' देने की परंपरा रही है..इस तरह की 'चूड़ा दही पार्टी' में कई बार भविष्य की राजनीति की तस्वीर भी दिखती है....बिहार में दही-चूड़ा भोज की राजनीति का प्रचलन की शुरुआत भी आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इसकी शुरूआत की थी। हर साल मकर संक्रांति पर लालू का आवास दही-चूड़ा भोज का केंद्र बनता है...सूबे की राजनीति में ये एक ऐसा अवसर होता है...जब सियासी प्रतिद्वंद्वी भी दही-चूड़ा और चीनी की मिठास में अपने मन की कड़वाहट भूल जाते हैं।
#bihar #makarsankranti2023 #biharpolitics