SURAT VIDEO NEWS : टूटे पुराने किर्तीमान, एक ही जगह 626 यूनिट हुआ रक्तदान
2023-01-13 12
सूरत. युवा व्यापारियों के संगठन सूरत फाइनेंस एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में पुराने सभी किर्तीमान टूट गए। रिंग रोड स्थित अजंता शॉपिंग सेन्टर में आयोजित शिविर में कुल 717 युवा रक्तदाताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया।