India News: इंजीनियरिंग के बाद पॉलिटिक्स में उतरे थे Sharad Yadav, केंद्र सरकार में संभाले कई अहम मंत्रालय

2023-01-13 10


#sharadyadav #indianpolitics #jduleader
भारतीय राजनीति और समाजवादी वर्ग की एक बुलंद आवाज गुरुवार, 12 जनवरी को खामोश हो गई। जेडीयू के पूर्व वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद शरद यादव नहीं रहे। शरद भले का जन्म भले ही मध्य प्रदेश में हुआ हो लेकिन उनकी छात्र राजनीति में कॉलेज की पंचायत से लेकर लोक तंत्र की सबसे बड़ी अदालत संसद तक उनकी आवाज गूंजती रही।