इस विडियो में उस बात का चित्रण किया गया है
जो इस संसार के हर प्राणी के जीवन काल में
आता है फिर चाहे वो कोई भी हो देवता , मानव, दानव ,
राक्षस, पशु, पक्षी आदि।
युगों -युगों से चले आ रहे इस प्रेम शब्द का बोध
सभी को है ।
इस विडियो में महान सम्राट, दार्शनिक श्री कृष्ण,
और राधा रानी के मध्य ऐसा चित्रण किया गया है
जिसे लोग युगों-युगो तक याद रखेंगे ।
इस विडियो में जब श्री कृष्ण मथुरा छोड़ कर
अपने अवतार के शेष कार्यो को करने के लिए अन्य
स्थान को प्रस्थान करते हैं ।
तब राधा रानी से विदा ले ने के लिए जाते हैं
तो राधा रानी उनसे क्या कहती है , क्या मांगती है
आइये इस विडियो को ध्यान मग्न होकर सुनै
अगर समय मिलता है तो इसे एकांत में और
अनुशरण करे ।
श्री कृष्ण क्या कहते हैं , राधा रानी उनके विचारों (प्रश्न) का
उत्तर कैसे दे ती है
अपने कामेन्ट मे कुछ न लिखे तो राधा रानी की जय
या राधे -राधे अवश्य ही लिखे
अंत में सभी को राधा रानी का आशीर्वाद,
विडियो सुनने वाले की राधा रानी हर मनोकामना पूर्ण करे
अंत में सभी आडियोन्स को
राधे-राधे
उत्तर