कोंच(जालौन):युवाओं के प्रेरणास्रोत व आदर्श युग पुरूष स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती आज गुरुवार को भारत विकास परिषद शाखा कोंच के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन के समीप स्थित श्री हरि पैलेस में युवा दिवस के रूप में मनायी गयी।
परिषद के नगर अध्यक्ष इं राजीव कुमार रेजा की अध्यक्षता में आयोजित जयंती कार्यक्रम में भागवताचार्य पं हरिओम थापक झाँसी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए।वहीं क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन के पुत्र युवा भाजपा नेता जितेंद्र निरंजन आशू मुख्य अतिथि और भाविप के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीपी गुप्ता उरई, जयंती कार्यक्रम के संयोजक व शिक्षाविद पं विजय रावत, भाविप महिला संयोजिका डॉ नीता रेजा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन रही। जयंती की शुरुआत अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती सहित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर की गयी। तदुपरांत मंचस्थ अतिथियों का भाविप सचिव शैलेन्द्र सर्राफ और कोषाध्यक्ष अनुज पाटकार द्वारा भगवा पट्टिका पहनाकर स्वागत किया गया। छात्रा तनिष्क पाठक व अर्चना ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। भाविप के वरिष्ठ सदस्य प्रो वीरेंद्र सिंह ने भाविप स्थापना पर प्रकाश डाला। वहीं जयंती कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच अपने विचारों में मुख्य अतिथि आशू निरंजन ने स्वामी विवेकानंद को युग पुरुष बताते हुए युवाओं से उनके आदर्शों व सिद्धान्तों पर चलकर नेक इंसान बनने व राष्ट्र के नव निर्माण में आगे आने का आह्वान किया।मुख्य वक्ता के रूप में हरिओम थापक ने कहा कि भारतीय संस्कृति के ब्रांड अम्बेसडर के लिये स्वामी विवेकानंद को जाना जाता है, उन्होंने युवाओं में जनजागृति का काम किया और भारत में आध्यात्मिक चेतना का संचार किया है। उन्होंने कहा कि युवाओं को जोश के साथ ही होश में रहकर सनातन धर्म को आगे ले जाने का कार्य करना चाहिए।जयंती कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर समानित किया गया।संचालन डॉ मृदुल दांतरे ने किया। जयंती कार्यक्रम में प्रो वीरेंद्र सिंह, विज्ञान सीरौठिया,श्रीकांत गुप्त, नरसिंह गहरवार, कढ़ोरेलाल यादव आदि मौजूद रहे।