अलवर में मकर सक्रांति पर पतंगबाजी की जगह गेंद,बल्ले,राउंडल और सतोलिया खेलने का रिवाज़ है। सक्रांति का पर्व नजदीक आते ही शहर के एक लघु उद्योग में कारीगर प्लास्टिक की बॉल तैयार करने में जुटे हुए है और रोज़ सैंकड़ो बॉल तैयार कर बाजार में भेजी जा रही है ।