पहाड़ो पर हो रही बर्फवारी के बाद मैदानी इलाकों में सर्दी का सितम।
जालौन में ठंड लगने से ढाई- ढाई वर्षीय दो जुड़वा नाबालिक भाइयों की हुई मौत।
जुड़वा बच्चों का पिता प्रदर्शनी दिखाकर लौटा था घर।
कुछ देर बाद अचेत हो गए दोनों मासूम।
सीएचसी ले जानें पर डॉक्टर ने किया मृत घोषित।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
कदौरा थानां क्षेत्र के कदौरा कस्वे की घटना।