12 साल तक मंदिर में तपस्या के बाद टिहरी की दुध्याड़ी देवी निकली यात्रा पर, जानिए क्या है अद्भुत रहस्य
2023-01-12
37
टिहरी जिले के गोनगढ़ पट्टी के पौनाड़ा गांव की दुध्याड़ी देवी अपने मंदिर और उसमें बनी गुफा में 12 साल तक तपस्या पूरी करने के बाद दिसंबर माह में भक्तों को दर्शन देने को बाहर निकलती हैं।