प्रेमिका ने शादी के लिए डाला दबाव, प्रेमी ने गला घोंटकर मारा फिर गड्ढे में गाड़ा, 8 माह बाद खुला रहस्य
2023-01-12 10
कोरबा. शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने प्रेमिका को सागौन बाड़ी ले गया, जहां उसका गला दबा कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद २० फीट गड्ढे में लाश को दफना दिया। पकड़ में आने के बाद आरोपी के निशानदेही पर जेसीबी से खुदवा कर कंकाल को बाहर निकाला गया।