चुनावी साल शुरु होते ही सीडी कांड की एंट्री हो गई है। मध्यप्रदेश में रोज सीडी बम की धमक सुनाई दे रही है। पूर्व मुख्यमंत्री या कांग्रेस की तरफ से कहे जाने वाले भावी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान दिया था कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को बीजेपी वालों ने ही सीडी दी थी। अब इस पर नरोत्तम मिश्रा ने उनसे सवाल पूछते हुए पलटवार किया है।