छात्र का अपहरण कर भागे बदमाश, 20 मिनट में पुलिस ने दबोचा

2023-01-12 13

crimenews : खेतड़ी की सरकारी कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष का छात्र भिंटेरा निवासी 19 वर्षीय संकीत पुत्र लक्ष्मण दोपहर करीब ढाई बजे किसी कार्य से पोलोग्राउण्ड में बैठा था। अचानक कुछ युवक जीप में सवार होकर आए और संकीत को मारपीट कर गाड़ी में पटक दिया।