#mgmotor #electrichatchback #autpexpo2023
MG Motor ने आधिकारिक तौर पर ऑटो एक्सपो 2023 में इलेक्ट्रिक हैचबैक को शोकेस किया है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को वैश्विक स्तर पर जुलाई 2022 में पेश किया गया था। इसके अलावा एमजी ने evx नाम से एक और इलेक्ट्रकि एसयूवी निकाली ,यह नए एमएसपी पर आधारित एमजी मॉडल की सीरीज में पहला मॉडल है। ब्रिटिश कार निर्माता ने इस ऑटोमोटिव इवेंट में MG4 को शोकेस करने के अलावा Hector और Hector Plus SUV के फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च किए हैं।