Azam Khan ने Rss प्रमुख Mohan Bhagwat को क्यों कहा धन्यवाद। वनइंडिया हिंदी

2023-01-11 25

एक वक्त था जब सपा (Samajwadi Party) के नेता आजम खान (Azam Khan) के तंज विरोधियों पर तीर की तरह चुभते थे। अब वक्त यूं है कि आजम के शब्द उनकी जुंबा में ही दबे रह जाते हैं। संघ प्रमुख (RSS Chief) मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के बयान पर भी सपा नेता का कुछ यही हाल देखने को मिला। जब मीडिया में मोहन भागवत के मुसलमानों पर दिए गए बयान पर सवाल पूछा गया तो आजम ने दबी ज़ुबान में सिर्फ धन्यवाद कहा, इसके आगे न तो उनके शब्द निकले और न ही उनसे कुछ कहा गया।

Azam Khan, RSS, Mohan Bhagwat, Muslims, India, National News, Politics News, Cm Yogi Adityanath, UP, Azam ने Mohan Bhagwat को कहा धन्यवाद, Rss प्रमुख , rss chief, संघ प्रमुख, मोहन भागवत, आजम खान, राजनीति, सीएम योगी आदित्यनाथ, AIMIM MP Asaduddin Owaisi, Muslims to live in India, असदुद्दीन ओवैसी, नरेंद्र मोदी, Narendra Modi

#AzamKhan #Rss #MohanBhagwat

Videos similaires