बलौदा बाजार जिले के भाटापारा के शक्ति वार्ड में एक घर में आग लगने के बाद गैस सिलेंडर फट गया। इससे अफरा तफरी मच गई। ब्लास्ट की चपेट में आने से दस साल का बालक और पिता आ गए। पड़ोसियों और नगर पालिका की टीम आग पर काबू पा लिया है...
#balaudabazarnews #fire #sylenderblas