दिल्ली के मायापुरी इलाके में बदमाश ने एएसआई शंभू दयाल पर एक दर्जन से अधिक बार चाकू से हमलाकर डेढ़ घंटे तक पुलिस को छकाया। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम भी उसके पीछे भागी। इसी दौरान बदमाश ने एक बाइक सवार के गर्दन पर चाकू लगाकर उसे बंधक बना लिया। फिर एक निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल पर पहुंचकर वहां काम कर रहे एक मजदूर की गर्दन पर चाकू रख दिया। पुलिसकर्मी निर्माणाधीन मकान में पहुंचकर किसी तरह से बदमाश अनीस पर काबू पाया...
#delhimurder #asimurdercctv #delhicrime