कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के एमपी में 150 सीट जीतने के दावे पर पीएचई मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने पलटवार किया है। बृजेंद्र सिंह ने कहा कि सिंधिया के जाने के बाद कांग्रेस खत्म हो गई है। कांग्रेस के दोनों बड़े नेता अपने बच्चों को सीएम बनाने में लगे हैं। कांग्रेस के पास न नेता बचा है, न ही कोई नेतृत्व।