चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और नीम लगाने से चेहरे पर होते है जबरदस्त फायदे,जाने इस्तेमाल करने का तरीका

2023-01-11 772

असंतुलित खानपान, बढ़ते प्रदूषण और भागदौड़ भरी जीवनशैली के कारण स्किन से जुड़ी परेशानियों से हर व्यक्ति पीड़ित है। यूं तो बाजार में स्किन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के नाम पर हजारों प्रोडक्ट्स मिलते हैं, लेकिन इनमें केमिकल का इस्तेमाल होने की वजह से ये हर तरह की स्किन के लिए सुरक्षित नहीं माने जाते हैं। स्किन से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए कुछ आयुर्वेदिक चीजों का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। स्किन पर मुल्तानी मिट्टी और नीम का इस्तेमाल करने से कई फायदे मिलते हैं। इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे, मुहांसे, झुर्रियां आदि को दूर करने में बहुत फायदा मिलता है। नीम और मुल्तानी मिट्टी में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। नियमित रूप से मुल्तानी मिट्टी और नीम का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन की चमक वापस आती है और कई गंभीर परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

Due to unbalanced diet, increasing pollution and hectic lifestyle, every person is suffering from skin related problems. Although thousands of products are available in the market in the name of getting rid of skin related problems, but due to the use of chemicals in them, they are not considered safe for all skin types. The use of some Ayurvedic things is very beneficial to get rid of skin related problems. Using Multani Mitti and Neem on the skin gives many benefits. Using this is very beneficial in removing spots, acne, wrinkles etc. present on your skin. Neem and Multani Mitti have anti-oxidant, anti-inflammatory, anti-bacterial properties. Using Multani Mitti and Neem regularly brings back the glow of your skin and helps you get rid of many serious problems.

#MultaniMitti #NeemFacePack

Videos similaires