सूरत. सीए रवि छावछरिया के मार्गदर्शन में 800 अंकों की सीए फाइनल CA RESULT में बीकानेर के आकाश बोथरा ने 560 अंकों के साथ देश में 27वां और सूरत में पहला, फतेहपुर शेखावाटी की नैंसी जैन ने 555 अंकों के साथ देश में 31वां और सूरत में दूसरा स्थान हासिल किया है।