Jammu Kashmir: बर्फीली हवाओं के बीच सैलानियों से गुलज़ार वादियां। वनइंडिया हिंदी

2023-01-10 113

पूरे उत्तर भारत में सर्दी (winter) का सितम जारी है। एक तरफ बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा रखी है तो वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों में सैलानी (tourists) इस मौसम का मजा लेते दिखाई दे रहे हैं। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में इस बार रिकॉर्ड पर्यटकों के आने की संभवना जताई जा रही है। इस बीच कश्मीर में डल झील (Dal Lake)से शिकारों और हाउस बोट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरें मन को मोह लेने वाली है। क्योंकि इतनी सर्दी के बीच भी पर्यटकों का जोश हाई है। वो घाटी (Kashmir Valley)में घूम रहे हैं और इन बर्फीली हवाओं के साथ खेल रहे हैं।

Jammu Kashmir, Dal Lake, Weather Update, Kashmir Valley, tourists, tourism, tourism in winter, Temperatures dropped to minus, houseboats, winter season, जम्मू-कश्मीर, बर्फबारी, पर्यटक, डल झील, हाउसबोट, सर्दी का मौसम, कश्मीर घाटी,

#JammuKashmir
#DalLake
#WeatherUpdate

Videos similaires