नीम के पेड़ से कहीं बहा पानी और कहीं दूध, दैवीय कृपा मान भरने की होड़, वैज्ञानिक बोले- 'ट्यूमर है पेड़ में'
2023-01-10 141
उत्तर प्रदेश के दो अलग अलग ज़िलों से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमे एक प्राकर्तिक घटना को चमत्कार का रूप देकर नीम के पेड़ की पूजा अर्चना तो की ही जा रही है बल्कि चढ़ावा भी चढ़ाया जा रहा है।