सिटी पार्क: मूर्ति का छाता ले गए चोर, रामबाग सर्कल से चोरी हुईं मूर्तियां भी नहीं मिलीं

2023-01-09 6

मानसरोवर स्थित सिटी पार्क में लगी फाइबर की मूर्ति का छाता ही चोर चुरा ले गए। इससे पहले भी यहां एक स्कल्पचर्स के हाथ को घूमने आने वाले लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। हालांकि, आवासन मंडल ने क्षतिग्रस्त हाथ को सही करवा दिया था।

Videos similaires