खेत में सिंचाई के लिए कराए गए बोरवेल के मुंह से निकल रही दहनशील गैस, इलाके में फैली दहशत
2023-01-09
1
खेत में सिचाई के लिए कराई गई पानी की बोरिंग से अजीबोगरीब गैस का रिसाव हो रहा है। खतरे की बात इसलिए है क्योंकि माचिस की तिल्ली दिखाने पर ये गैस आग पकड़ ले रही है।