अनंत ज्ञान अर्थात वह ज्ञान जिसका कोई अंत ना हो, साथ ही अनंत श्री कृष्ण का ३२ वां नाम भी है। हमारा उद्देश्य इस चैनल के माध्यम से आप सभी तक हमारी विरासत एवं संस्कृति के महान ग्रन्थ , वेद एवं पुराणों के छुपे एवं रोचक तथ्यों को सामने लाना है। हम किसी की आस्था या धर्म को ठेस पहुँचाना नहीं है । हमारा द्वारा वीडियो में दिखाई हर एक जानकारी के तथ्य जांचे परखे गए है।
ऐसी ही वेद एवं पुराणों के छुपे एवं रोचक तथ्यों को जानने के लिए हमारे DAILYMOTION CHANNEL को FOLLOW करे।
और देखते रहे अनंत ज्ञान।