अलीगढ़ के जवां में घुसे तेंदुए को बेहोश कर पकड़ने के बाद वन विभाग की टीम ने उसे उत्तराखंड राज्य के बार्डर पर सहारनपुर के शिवालिक क्षेत्र में पड़ने वाले मोहंड रेंज में छोड़ दिया। हालांकि तेंदुआ को पकड़ लेने के बाद भी इलाके के ग्रामीणों में अभी भी दूसरे तेंदुआ के मौजूद होने को लेकर भय का माहौल बना हुआ है...
#aligarhnews #tendua #mohadrange