कोलकाता एयरपोर्ट पर कस्टम के अधिकारियों ने विदेशी धन की तस्करी करने वाले एक शातिर को पकड़ा है। यह शातिर बैकॉक से आया था। उसके बैग से गुटखा के पैकेट से 40 हजार अमरीकी डॉलर मिले। तस्करी का यह खेल तरीका देख अफसर भी हैरान हो गए। दरअसल गुटखे के बड़े पैकेट के अंदर छोटे-छोटे पाउ