‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कड़ाके की ठंड में भी टी-शर्ट में ही नजर आ रहे हैं। उनकी टी – शर्ट को लेकर सियासी पारा हाई है। बीजेपी (BJP) इस पर चुटकी ले रही है तो वहीं कांग्रेस (Congress) भाजपा पर पलटवार कर रही। इसी मुद्दे पर कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि ट्रोलर्स की दिनचर्या क्या होती है? कांग्रेस नेत्री के इस वीडियो पर यूजर्स मजा लेते हुए कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
#supriyashrinate #congress #bjp #troll #hindutva #hindumuslim #rahulgandhi #bharatjodoyatra #hwnews