निर्माण रुकने से पानी निकासी की समस्या खड़ी हो गई गांव में, एसडीएम से की शिकायत

2023-01-08 1

ग्राम सदूपुरा में कतिपय दबंगों द्वारा निर्माण कार्य रुकवा देने से गांव में पानी निकासी की समस्या खड़ी हो गई है। परेशान दर्जनों ग्रामीणों ने शनिवार को एसडीएम से मामले की शिकायत कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
विकास खंड नदीगांव के गांव सदूपुरा के आशीष, उमेशचंद्र, सतीश, मनोज, राजकुमार, राजबहादुर, भगवानदास, आनंद, प्रभुदयाल, गंगाप्रसाद, लाखन सिंह, मुन्नीदेवी, कुसमा, कमलेश, अमित प्रताप, कल्याण सिंह आदि ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव की हरिजन बस्ती में एक तालाब बना हुआ है जिसमें बस्ती के सभी घरों का पानी नालियों से होकर जाता रहा है। वहीं तालाब के पानी का निकास सरकारी नाले में किया गया था, साथ ही जल निकासी हेतु विगत वर्षों में नए निर्माण कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों ने जांच कर नक्शा व एस्टीमेट भी तैयार किया था। वर्तमान समय में पाइपों के द्वारा आम रास्ते से होकर पानी की निकासी को लेकर दो तिहाई निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन गांव के ही कुछ दबंगों ने झूठा षड्यंत्र रचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया है जिससे हरिजन बस्ती में तालाब के चारों ओर गंदा पानी जमा होकर रहा है। ग्रामीणों ने उक्त मामले को लेकर एसडीएम से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

Free Traffic Exchange

Videos similaires